The TradeBook Directory- Deepak Dehariya's Album: Wall Photos

Photo 19 of 29 in Wall Photos

Pin It
ये है शाहरुख का जबरा FAN, मौत की धमकी दे खान के घर में की थी मुलाकात




लखनऊ. 15 अप्रैल को शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' रिलीज हो रही
है। राजधानी में विशाल नाम का एक शख्स है, जो खुद को शाहरुख का फैन नंबर वन
बताता है। उन्होंने अपना नाम बदलकर विशाहरुख रख लिया है। यही नहीं, बीवी,
बच्चों, घर की एसेसरीज और कार तक को शाहरुख से लिंक कर दिया है। उन्होंने
फिल्म 'फैन' देखने के लिए एक फोर्स बनाई है, जिसमें कई लोगों को जोड़ा है।

ऐसे शुरू हुई दीवानगी

- 16 साल की उम्र में 'फौजी' सीरियल में शाहरुख को देखकर विशाल उनके फैन हो गए।

- धीरे-धीरे वह शाहरुख को कॉपी करने लगा।

- उन्होंने खुद और अपने घर को पूरी तरह शाहरुख के रंग में रंग दिया।

- मोबाइल की रिंगटोन में शाहरुख के गाने तो बाथरूम तक में शाहरुख के स्टीकर और पोस्‍टर लगा दिए।
'दीवाना' फिल्म देखकर किया लड़की को प्रपोज

-उन्होंने बताया कि दीवाना फिल्म में शाहरुख दिव्या भारती को अनोखे स्टाइल में प्रपोज करते हैं।

-उस फिल्म की तरह ही उनकी लाइफ में लव अफेयर चल रहा था।

-उन्होंने शाहरुख की तरह ही रुचि को प्रपोज किया, जो एक्सेप्ट भी हो गया और दोनों ने शादी कर ली।

- उनकी वाइफ भी शाहरुख की फैन थीं तो दोनों की रजामंदी से उनका नाम 'काजोल' हो गया।
दी थी समुद्र में डूबने की धमकी

- विशाल की शाहरुख से पहली मुलाकात कम दिलचस्‍प नहीं थी।

- शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ शाहरुख के पोस्‍टर से सजी गाड़ी से मुंबई गए।

- शाहरुख से मिलने के लिए विशाल ने गार्ड को उनके परिवार का सदस्‍य बताया।

- इस पर भी बात नहीं बनी तो शाहरुख को लेटर लिख दिया कि या तो आज मिलकर जाएंगे या समुद्र में परिवार सहित कार लेकर कूद जाएंगे।

- इसके बाद शाहरुख से मुलाकात हो पाई।