The TradeBook Directory- Deepak Dehariya's Album: Wall Photos

Photo 18 of 29 in Wall Photos

Pin It
लंच पर मोदी से मिला रॉयल कपल, इस ड्रेस में नजर आईं केट मिडलटन




नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन
ने मंगलवार को लंच पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर केट ने
पिस्ता ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। इसके बाद रॉयल कपल काजीरंगा नेशनल
पार्क देखने असम जाएगा। दोनों पहली ऑफिशियल विजिट पर भारत आए हैं। 16 अप्रैल को ताज महल जाएंगे...

- पीएम के साथ मुलाकात में विलियम जहां सूट में नजर आए, वहीं केट ने टेम्परली लंदन ड्रेस पहनी हुई थी।
- इससे पहले मुंबई में रविवार को केट ने इंडियन डिजाइनर अनिता डोंगरे की ड्रेस को पहनकर सबको सरप्राइज किया था।
- बता दें कि इंडिया-भूटान दौर के दाैरान केट 12 ड्रेसेज में नजर आएंगी।
- पीएम के साथ लंच के बाद रॉयल कपल दिल्ली में दो और प्रोग्राम में शामिल होगा।
- इसके बाद वे काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे लोगों से मिलेंगे। डांस और म्यूजिक परफॉर्मेंस भी देखेंगे।

- 13 अप्रैल को पूरा दिन ये कपल नेशनल पार्क में ही बिताएगा। इसके बाद भूटान रवाना होगा।

- 14 से 15 अप्रैल तक भूटान में रहेंगे। फिर भारत लौटकर 16 अप्रैल को ताज महल का दौरा करेंगे।

सोमवार को इन जगहों पर गए थे केट-विलियम

- विलियम और केट ने सोमवार को गांधी स्मृति और इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
- इसके बाद उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

- रॉयल कपल बिड़ला हाउस भी गया। यह वही जगह है, जहां गांधीजी को गोली मारी गई थी।