The TradeBook Directory- Deepak Dehariya's Album: Wall Photos

Photo 26 of 29 in Wall Photos

Pin It
'द सिंगिंग डिटेक्टिव' से इंस्पायर्ड है रणबीर कपूर स्टारर 'जग्गा जासूस' !



मुंबई. निर्देशक अनुराग
बसु के साथ रणबीर कपूर की आगामी डिटेक्टिव मूवी 'जग्गा जासूस' अब अपने
समापन की ओर है। इसमें कटरीना कैफ भी खास रोल में हैं। शुरू से फिल्म
विवादों में रही है और अब सुनने में आया है कि इसका आइडिया मौलिक नहीं है
बल्कि एक अमेरिकी क्राइम कॉमेडी से लिया गया है। ये है 2003 में प्रदर्शित
फिल्म "द म्यूजिकल डिटेक्टिव'।


रणबीर की फिल्म की कहानी एक
युवा जासूस के बारे में है जो अपने पिता की तलाश में निकलता है। पहले ये
कुछ कुछ "द एडवेंचर ऑफ टिनटिन’ जैसा लगा लेकिन फिल्म में 15 के करीब गाने
भी बताए जाते हैं। रणबीर कह चुके हैं, "कई डायलॉग ही गानों के रूप में
हैं।’ ये समानता अमेरिकी फिल्म में भी है। फिल्म उद्योग के एक सूत्र ने
बताया, "रणबीर की फिल्म की दिशा अलग है लेकिन गाने के जरिए पात्रों की
बातों का तरीका द सिंगिंग डिटेक्टिव से लिया गया है।’