The TradeBook Directory- Deepak Dehariya's Album: Wall Photos

Photo 25 of 29 in Wall Photos

Pin It
डेब्यू मैच में पंजाब पर भारी पड़ा गुजरात लायन्स, फिंच सहित ये रहे जीत के 5 हीरो


स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल-9 में अपना पहला मैच खेल रही गुजरात
लायन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से 5 विकेट से हरा दिया। ड्वेन
ब्रावो के 4 विकेट की वजह से पंजाब अच्छी शुरुआत के बाद भी सिर्फ 161 रन ही
बना सकी। जवाब में लायन्स ने 14 बॉल रहते 5 विकेट से हरा दिया। 74 रन की
मैच विजेता पारी खेलने वाले एरॉन फिंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कौन रहे जीत के हीरो...

- एरॉन फिंच
- ड्वेन ब्रावो
- सुरेश रैना
- दिनेश कार्तिक
- रवींद्र जडेजा
- एरॉन फिंच : 47 बॉल में 74 रन बनाए
- टीम के सिर्फ एक रन के स्कोर पर ब्रेंडन मैक्कुलम आउट हो गए।
- इसके बाद भी फिंच दवाब में नहीं आए और खुलकर बैटिंग की।
- उन्होंने पहले रैना के साथ 4.3 ओवर में 52 रन और फिर कार्तिक के साथ 65 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया।
- सबसे बड़ी बात ये रही कि उन्होंने संभलकर खेला और एक बार भी हवाई शॉट नहीं लगाया।
- 47 बॉल में 74 रन की पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए।

गुजरात लायन्स का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन
रन बॉल 4 6 एरॉन फिंच स्टम्प साहा बो. साहू 74 47 12 0 ब्रेंडन मैक्कुलम स्टम्प साहा बो. संदीप शर्मा 0 2 0 0 सुरेश रैना कै. जॉनसन बो. स्टॉयनिस 20 9 1 2 दिनेश कार्तिक नॉट आउट 41 26 7 0 रवींद्र जडेजा रन आउट 8 12 0 0 इशान किशन कै. शर्मा बो. जॉनसन 11 8 2 0 ड्वेन ब्रावो नॉट आउट 2 2 0 0
पंजाब का स्कोर बोर्डः बैट्समैन
रन बॉल 4 6 मुरली विजय बो. जडेजा 42 34 5 1 मनन वोहरा कै. कार्तिक बो. जडेजा 38 23 4 2 डेविड मिलर बो. ब्रावो 15 10 1 1 ग्लेन मैक्सवेल बो. ब्रावो 2 4 0 0 रिद्धिमान साहा कै. जडेजा बो. ब्रावो 20 25 0 0 मार्कस स्टॉयनिश कै. फिंच बो. ब्रावो 33 22 4 0 अक्षर पटेल नॉट आउट 4 2 0 0