The TradeBook Directory- Deepak Dehariya's Album: Wall Photos

Photo 28 of 29 in Wall Photos

Pin It
जानिए क्यों अपने ही बच्चों को सोशल मीडिया पर Follow नहीं करते शाहरुख



मुंबई. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लाखों-करोंड़ो फॉलोअर्स
हैं, लेकिन वो खुद अपने ही बच्चों को फॉलो नहीं करते। ऐसा इसलिए, क्योंकि
आर्यन और सुहाना खुद नहीं चाहते कि उनके पापा उन्हें फॉलो करे। ये बात
शाहरुख ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताई है। इस इंटरव्यू में
शाहरुख ने अपने बच्चों का एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया। क्या कहा शाहरुख ने...


“मैं इस प्लेटफार्म का यूज इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मेरे बच्चों ने
मुझे ऐसा करने के लिए कहा। कोई भी शख्स जो उनके नाम से सोशल मीडिया पर फोटो
डालता है वो रियल नहीं हैं। मुझे ये सब इसलिए बताना पड़ रहा है, क्योंकि
आर्यन और सुहाना ने ही मुझे ऐसा करने के लिए कहा है। मैं उनके फैन क्लब्स
के बारे में नहीं जानता। वैसे भी उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है,
जिसके लिए उनका फैन क्लब होना चाहिए।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर आर्यन और सुहाना के नाम से कई फोटोज
वायरल होती हैं। जो असल में उनके फैन क्लब की शेयर की हुई होती है। इसी
मामले पर शाहरुख ने ये बाते कहीं।