The TradeBook Directory- Deepak Dehariya's Album: Wall Photos

Photo 22 of 29 in Wall Photos

Pin It
KXIP के हारने से नहीं, प्रिटी जिंटा ने इस वजह से दिया ऐसा एक्सप्रेशन


स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 9 के अपने पहले मुकाबले में किंग्स
इलेवन पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसे पहली बार हिस्सा ले रही
गुजरात लायंस ने 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम को चीयर करने के लिए
टीम की को-ओनर प्रिटी जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। यही नहीं,
उन्होंने मैच के दौरान टीम की जर्सी भी फैन्स में बांटी। हालांकि उनकी टीम
ये मैच हार गई। बावजूद इसके उनके चेहरे पर निराशा नहीं थी। क्योंकि
टूर्नामेंट में ये पहला मैच था और टीम ने अच्छा परफॉर्म किया।