The TradeBook Directory- Deepak Dehariya's Album: Wall Photos

Photo 16 of 29 in Wall Photos

Pin It
केशव मौर्य ने कहा- UP को सपा-बसपा मुक्त बनाएंगे, राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ेगी BJP


उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कमान संभालने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने
मंगलवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मौर्य ने कहा कि हम सपा-बसपा मुक्त
उत्तर प्रदेश और कांग्रेस मुक्त भारत

बनाएंगे. पढ़ें, किन वजहों से यूपी में बीजेपी ने मौर्य पर लगाया है दांव?

'यूपी के लोगों को नहीं मिल रहा केंद्र की योजनाओं का लाभ'

47 वर्षीय मौर्य
2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को 265 सीटें दिलाने का दावा
पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में हाल में परिवारवादी
पार्टी (सपा) और जातिवादी-व्यक्तिवादी पार्टी (बसपा) ने राज किया है. लेकिन
अब हमें ये तय करना है कि राज्य इन दोनों पार्टियों से ही मुक्त हो जाए.'
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा केंद्र की योजनाओं का लाभ राज्य के लोगों तक
पहुंचने नहीं दे रही. मौर्य ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सूखे से जूझ रहे
बुंदेलखंड के लोगों को भी भ्रष्टाचार की वजह से केंद्र की योजनाओं का फायदा
मिल पा रहा होगा'

'राम मंदिर के मुद्दे पर नहीं लड़ेंगे चुनाव'

राम मंदिर
के सवाल पर मौर्य ने कहा, 'राम और राम मंदिर का मामला आस्था का विषय है,
कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं. 2017 चुनाव के लिए हमारा मुद्दा विकास ही रहेगा.
राम मंदिर के मुद्दे पर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे.'

'मेरे खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केस राजनीति से प्रेरित'

यूपी के फूलपुर से सांसद केशव मौर्य के खिलाफ कई क्रिमिनेल केस दर्ज है,
लेकिन इन केसों को भी वे गंभीरता से लेने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा,
'मेरे खिलाफ दर्ज सभी क्रिमिनल केस राजनीति से प्रेरित हैं. मैंने हमेशा
पार्टी कार्यकर्ताओं के हक के लिए संघर्ष किया है और जरूरत पड़ेगी तो आगे
भी करूंगा.' मौर्य ने कहा कि उनका काम पार्टी के विकास के एजेंडे को आगे ले
जाकर लोगों से वोट लेना है.